कोरोना को लेकर नए प्रोटोकॉल जारी, ‘हवा से भी फैलता है संक्रमण’

Rishabh
Published on:
Gujarat Corona

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब भी जारी है. इसी बीच सरकार ने कोरोना के प्रोटोकॉल को लेकर एक बार फिर बदलाव किए हैं. सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस हवा के जरिए फैलता है. आज यानी बुधवार को सरकार की ओर से जारी की गई जानकारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन की नई प्राप्तियों को भी शामिल किया है. इसके अलावा सरकार ने बीमारी के उपचार के दौरान इस्तेमाल की जा रही दवाओं को लेकर सलाह दी है.

सरकार ने नए कोविड के प्रोटोकॉल में डब्ल्युएचओ की जानकारी को शामिल किया. इसमें कहा जा रहा था कि Sars-Cov-2 हवा के जरिए फैल सकता है. इसके अलावा नए नियमों में सरकार ने स्टेरॉयड, रेमडेसिविर और टोसीलिज़ुमैब दवा के ठीक तरह से उपयोग की जाने की बात कही है. सरकार ने बीमारी से उबरने के बाद जटिलताओं से बचने के लिए इन दवाओं का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने के लिए कहा है.

बता दें कि देशभर में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. बीते कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को नए संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख से नीचे पहुंच गया था. मंगलवार को 2 लाख 95 हजार 955 लोगों ने कोरोना को मात दी. वहीं, 4157 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है.