Bigg Boss 15 का नया प्रोमो रिलीज, कई राज से कंटेस्टेंट्स की उड़ेगी नींद

Pinal Patidar
Published on:
Bigg Boss 15

मुंबई: टीवी पर धमाल मचाने के बाद अब Bigg Boss OTT ऑनलाइन भी धूम मचाता नजर आ रहा है। इस शो में रोज नए ट्विस्ट देखने को मिलते रहते हैं। दर्शक इस शो को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। वहीं अब हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया हैं जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा हैं कि शो में बहुत कुछ अलग होने वाला हैं।

बता दें प्रोमो में बॉलीवुड के सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को इस बात का इशारा तो दे ही दिया है कि इस बार बिग बॉस के घर में रहना आसान नहीं होगा। नए प्रोमो में सलमान को खुले आसमान के नीचे बैठकर विश्वसुंदरी के पेड़ से कंटेस्टेंट्स को मिलने वाली आरामदायक चीजों पर चर्चा करते हुए देखा जा रहा है।

https://www.instagram.com/p/CTr01N7osuQ/

इसमें सलमान कहते हैं, “यहां जगने-जगाने की, चिढ़ने-चिढ़ाने की तो है, लेकिन कहां है सुविधाएं सोने की विश्वसुंदरी?” इस पर उन्हें जवाब मिलता है, “हमारी आगोश के साए में नींद कहां आएगी और जंगल की सर्द हवा हर वक्त सताएगी।” ये सुनने के बााद सलमान कहते हैं, “सदस्यों की सदस्याएं और उनकी समस्याएं होने वाली हैं भयकंरली टाइट। संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल पे दंगल।”

वहीं कलर्स ने इस प्रोमो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘इस बार बिग बॉस 15 का ‘सफर’ होगा जंगल में शुरू! कितने उत्साहित हैं आप?’ अब इस प्रोमो ने शो के लिए बेसब्री और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि शो के प्रोमो में ‘विश्वसुंदरी’ नाम एक पेड़ को दिया गया है, जिसके लिए दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने आवाज दी है।