कोरोना वैक्सीन की नई कीमतों का जल्द होगा ऐलान, 700 से 1000 रुपए होगी कीमत?

Mohit
Published on:

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को लेकर जल्द ही नया बदलाव आने वाला है. कुछ ही समय में वैक्सीन खुले बाजारों में भी मिलने लगेगी. कहा जा रहा है कि ज्यादातर वैक्सीन की कीमत 700 रुपये से लेकर एक हजार रुपये प्रति डोज तक हो सकती है. फिलहाल सरकार को वैक्सीन 250 रुपये प्रति डोज की दर से मिल रही है. खास बात है कि सरकार आगामी 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीन लगाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि निजी बाजार में वैक्सीन की कीमत 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक प्रति डोज हो सकती है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अखबार से बातचीत के दौरान सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने पहले कहा था कि कोविशील्ड की कीमत एक हजार रुपये प्रति डोज हो सकती है. वहीं, रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-V आयात करने की तैयारी में लगे डॉक्टर रेड्डीज वैक्सीन की कीमत 750 रुपये के अंदर रख सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर फिलहाल अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है.

अभी तक कई कंपनियों ने खुले बाजार में वैक्सीन कीमत को लेकर बड़ी घोषणा नहीं की है. कहा जा रहा है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वे निजी बाजार में कितनी वैक्सीन बेच सकते हैं. इसके अलावा निर्यात को लेकर विचार और सप्लाई चेन के मुद्दे भी वैक्सीन की कीमत तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके अलावा कंपनियां राज्यों को वैक्सीन कीमत के संबंध में मिलने वाले आदेश को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही हैं.