इंदौर। बिजली आज के दौर में बहुत जरूरी सुविधा है। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं को बढ़ाने, रहात पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार बहुत सहयोग प्रदान कर रही है। सेल्दा में नए ग्रिड की सुविधा भी उसी का एक अंश है।
यह बात खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कही। वे शुक्रवार को खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के सेल्दा डालची ग्राम में नवनिर्मित 33/11 केवी के ग्रिड का शुभारंभ कर रहे थे। इस अवसर पर बड़वाह के विधायक सचिन बिरला ने भी किसानों सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं को दी जी रही सुविधाओं का उल्लेख किया। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने कहा कि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत जिले में करोड़ों की लागत के और भी कार्य होंगे।
Also Read : Madhya Pradesh : विद्युत कंपनी के शिविर से मिली सैकड़ों उपभोक्ताओं को राहत
इस ग्रिड की कुल क्षमता 6.30 मैगावाट है। बड़वाह के कार्यपालन यंत्री सौरभ साहू ने बताया कि नए ग्रिड से वर्तमान में 3 हजार और आगे जाकर कुल 6 हजार बिजली उपभोक्ताओं व कुल 25 हजार जनता लाभान्वित होगी। यह ग्रिड लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनाया गया है। इससे उपभोक्ताओं को पहले की तुलना में अच्छा वोल्टेज प्राप्त होगा। वहीं बिजली के लाइन लास कम होंगे, ट्रिपिंग का स्तर घटेगा। आयोजन में मौजूद लगभग 300 ग्रामीणों ने नए ग्रिड की सौगात पर जश्न मनाया। संचालन भूपेंद्र खरे ने किया।