किसान आंदोलन का नया दौर, दिल्ली कूच की तैयारी, बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 7, 2024

रविवार को किसान फिर से शंभू बाॅर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा की विरोध-प्रदर्श को अब 299 दिन हो गए हैं, कल हमारा 300 वां दिन पूरा होने वाला है। घायल किसानों से हमने आज मुलाकात की। इन में से एक किसान ऐसा भी है जिसकी सुनने की शक्ति चली गई। उन्होंने बताया की 6 दिसंबर को शंभू बाॅर्डर पर हरियाणा पुलिस से हुए झड़प में 16 किसान घायल हो गए थे।

शंभू बाॅर्डर पर प्रेस वार्ता करते हुए पंढेर ने कहा की केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है, 101 किसानों का प्रतिनिधिमंडल कल फिर दोपहर 12 बजे दिल्ली कूच करेगा। आगे उन्होंने यह भी कहा की सरकार का असली चेहरा इस विरोध प्रदर्शन ने उजागर कर दिया है। ट्रैक्टर और ट्राॅलियों का इस्तेमाल अब हम नहीं कर रहे लेकिन बावजूद इसके हमें दिल्ली नहीं आने दिया जा रहा। इसके अलावा हमें फसलों के नुक्सान का मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा।

दिल्ली की ओर बढ़े 101 किसान

शुक्रवार को 101 किसानों ने किसान यूनियनों और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान के तहत पैदल ही दिल्ली की ओर कूच किया था। हरियाणा पुलिस ने इस दौरान किसानों के आगे बढ़ने पर रोक लगा दी। वहीं प्रशासन ने अंबाला में बीएनएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी।

पटियाला एसएसपी का अहम सुझाव

एसएसपी पटियाला द्वारा शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच एक पत्र जारी कर सुझाव दिया है। उसमें उन्होंने कहा है की जो भी पत्रकार किसान आंदोलन को कवर कर रहे हों वे एक निश्चित दुरी बना कर रखें ताकि उस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की चोट न आये।