चिकित्सा के क्षेत्र में मिली नई राह, केंद्रीय कृषि मंत्री ने दी सौगात

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर लगातार देश में नई सौगात देते जा रहा है। जिसके चलते अब एक बार फिर उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की सौगातें दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी शुक्रवार को मंत्री तोमर ने श्योपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल, श्योपुर में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करेंगे और विजयपुर, बड़ौदा व अम्बाह में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण कलेक्ट्रेट श्योपुर से किया।

ALSO READ: अगले माह इंदौर और उज्जैन में मौके पर जाकर निरीक्षण होगा- संजय दुबे

साथ ही कोरोना महामारी के दौर में केंद्रीय मंत्री तोमर ने चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न मदों से और सीएसआर फंड से भी अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई है। मंत्री तोमर ने आज ग्वालियर से सुबह 10 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर पोहरी (शिवपुरी) होते हुए दोपहर 2 बजे श्योपुर पहुंचें। यहां वे दोपहर 2.30 बजे मुख्य अतिथि के रूप में जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके बाद उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह के माध्यम से विजयपुर, बड़ौदा व अम्बाह में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के संकटकाल में ऐसे ऑक्सीजन प्लांट की सख्त आवश्यकता महसूस की गई थी। जन-भावना को ध्यान में रखते हुए तोमर ने तत्काल अपने स्तर पर निजी व सार्वजनिक कंपनियों से चर्चा कर इन आक्सीजन प्लांट्स की स्थापना स्वीकृत कराई और अब ये लोकार्पित किए जा रहे हैं।

सीएसआर मद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी), बड़ौदा में 200 लीटर पर मिनट (एलपीएम) का ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाया गया है, वहीं सीएसआर मद में ही सीएससी, विजयपुर में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया गया है। इसी तरह, सिविल अस्पताल, अम्बाह (जिला मुरैना) में दो आक्सीजन प्लांट सीएसआर मद में स्थापित किए गए हैं। जिला अस्पताल श्योपुर में सीटीस्कैन मशीन राज्य सरकार की ओर से लगाई गई है, जिसका केंद्रीय मंत्री तोमर के कर कमलों द्वारा उद्घाटन होगा। इसके माध्यम से प्रति मरीज लगभग सवा सात सौ रूपए का खर्च आएगा, लेकिन यह खर्च शासन द्वारा वहन किया जाएगा।