सारंगपुर नगर में व्हाट्सएप पर लगभग 7 साल से संचालित ग्रुप गरीब रथ परिवार के सदस्यों द्वारा धन राशि एकत्रित की गई । ग्रुप के एडमिन गिरिराज व्यास ने बताया कि ग्रुप के सदस्य अंतरिक्ष पारीक ने सुझाव दिया कि नगर में संचालित संस्था तुलादान जो इस महामारी में लोगो की मदद के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर एवम ओर भी आवश्यक कार्य कर रही है, तो इस मुहिम में हमको उनका साथ साथ देना चाहिए, अंतरिक्ष पारीक के इस सुझाव पर गिरिराज व्यास द्वारा ग्रुप में एक मैसेज कर के सभी से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए धनराशि एकत्रित करने का निवेदन किया गया । जिससे ग्रुप में जुड़े 253 सदस्यों के सहयोग से 33333 रु की राशि एकत्रित हुईं जिसको संस्था तुला दान के संस्थापक आंनद सक्सेना को सौप दी गयी, गरीब रथ परिवार के एडमिन गिरिराज व्यास अंतरिक्ष पारीक सोनू पवार विवके जैन एवम अंकित जैन उपस्थित थे । संस्था के सदस्यों ने युवाओ की इस पहल के लिए उसका आभार माना ।
— Advertisement —