नए IAS अधिकारियों को प्रदेश में मिली पहली पदस्थापना, देखें लिस्ट

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : विधानसभा चुनाव आने से पहले ही एमपी को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 8 नए अधिकारी मिल चुके हैं। जी हां, बताया जा रहा है कि इन सभी अधिकारीयों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है जिसके बाद इसकी पदस्थापना को लेकर आदेश जारी किये गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी को मिलने वाले सभी नए IAS अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।

MP IAS officers posting list

वहीं दूसरी ओर सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश ने पदस्थापना को लेकर आदेश जारी करते हुए कहा है कि ‘मध्य प्रदेश संवर्ग को आवंटित भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2022 बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में प्रथम चरण की ट्रेनिंग खत्म हो चुकी है। अब प्रदेश में उनकी प्रशिक्षण के लिए अलग अलग जिला वार सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थापना की जा रही है।