रूस से इस सीएम के लिए आया नया हेलीकॉप्टर, किराया जान चौंक जाएंगे आप 

Share on:

हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए हाल ही में रूस से एक नया हेलीकॉप्टर है। बताया जा रहा है कि जयराम ठाकुर अब अगले महीने से इस ही हेलीकॉप्टर में उड़ान भरेंगे। उन्हें मई में ये नया हेलीकॉप्टर मिल जाएगा। अभी ये हेलीकॉप्टर दिल्ली पहुंच गया है। यहां इसकी टेस्ट ड्राइव होगी। उसके बाद डीजीसीए की क्लीयरेंस होगी जिसके बाद इस हेलीकॉप्टर का सीएम इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस हेलीकॉप्टर के किराय की बात करें तो आप इसका किराया सुन कर ही हैरान हो जाएंगे। जी हां कंपनी को हेलीकॉप्टर की प्रतिघंटा उड़ान के 5.1 लाख रुपये अदा किए जाएंगे। जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि इस समय सरकार के पास किराए पर लिया गया एक हेलीकॉप्टर है।

जिसके लिए वह दो लाख रुपए प्रति घंटा किराया देती है। स्काई वन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर 24 सीटर है। हालांकि अभी जो इस्तेमाल किया जा रहा है वो हेलीकॉप्टर 6 सीटर है। ऐसे में नया वाला हेलीकॉप्टर काफी महंगा बताया जा रहा है। मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सवाल उठाए हैं। उनका  कहना है कि हिमाचल प्रदेश जहां कर्ज में डूब रहा है, वहीं सीएम और मंत्री ऐश-ओ-आराम में डूबे हैं। सरकार की फिजूलखर्ची की वजह से प्रदेश बर्बादी की कगार पर खड़ा है।