Snapchat लाया टिकटॉक जैसा नया शानदार फीचर, जानें कैसे करेगा ये काम

Ayushi
Published on:
snapchat

टिकटॉक बैन होने के बाद भारत में एक से एक नए ऐप लॉन्च किए जा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम में टिकटॉक जैसा फीचर लॉन्च किया जिसका नाम रील्स है। वहीं अब स्नैपचैट भी वैसा ही एक फीचर हाल ही में लेकार आया है। आपको बता दे, स्नैपचैट के इस फीचर में लोग वर्टिकल स्क्रॉल के जरिए पब्लिक पोस्ट भी ऐक्सेस कर सकते हैं।

reels

ये दिखने में पूरा टिकटॉक की तरह ही लगता है। इस बारे में बताते हुए स्नैपचैट ने ये स्पष्ट कर दिया है कि कंपनी इस तरह के फीचर की टेस्टिंग कर रही है। आपको बता दे, स्नैपचैट के कई फीचर फेसबुक ने अपने अलग अलग ऐप में दे रखे हैं। इन फीचर्स को इंस्पायर्ड फीचर कहा जाता है।

snap

स्नैपचेट के एक प्रवक्ता ने टेक क्रंच से कहा है, हम हमेशा अपने मोबाइल फर्स्ट कम्यूनिटी के लिए इमर्सिव और इंगेजिंग कॉन्टेंट देने के नए तरीके को लेकर एक्सपेरिमेंट करते हैं। ये फीचर प्राइवेट स्टोरीज नहीं, पब्लिक कॉन्टेंट और स्टोरीज पर फोकस करता है। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम ने शार्ट वीडियो ऐप रील्स लॉन्च किया है। यूज़र्स को ये फीचर बेहद पसंद आ रहा है। इस फीचर में टिकटॉक जैसी वीडियोज बनाई जा सकती है।