इंस्टाग्राम रील्स में आया नया फीचर, कर सकेंगे ये सभी काम

Ayushi
Published on:
reels

टिकटॉक के बैन होने के बाद से ही इंस्टाग्राम का नया फीचर इंस्टाग्राम रील को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही हर कोई इस फीचर को टिकटॉक की तरह इस्तेमाल करता है। इस फीचर को देश में अब टिकटॉक की जगह मुकाबला मिल चुका है। वहीं अभी हाल ही में इस फीचर में एक नया अपडेट एड किया गया है।

जी हां हाल ही में इस फीचर में मोस्ट अवेटेड शॉपिंग फीचर ऐड कर दिया जा चुका है। इस फीचर की मदद से अब बिजनेस पर्सन्स और क्रिएटर्स उनके द्वारा बनाए गए रील्स पर प्रोडक्ट्स टैग कर पाएंगे और व्यूअर्स इन टैग्स पर टैप कर शॉपिंग कर पाएंगे उन्हें सेव कर पाएंगे। साथ ही इन सबके लिए अब इनफ्लुएंसर्स को पे किया जाएगा।

हालांकि पहले भी पे किया जाता था। लेकिन अब जिन इनफ्लुएंसर्स को उनके पोस्ट के लिए पे किया जाता है, उनके लिए ब्रांडेड कंटेंट टैग भी उपलब्ध है। खास बात ये है कि ये फीचर अब हर फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। जैसे कि Feed, Stories, IGTV और Live… इसको लेकर इंस्टाग्राम द्वारा जानकारी दी गई है कि नया शॉपिंग फीचर रील्स के लिए दुनियाभर में जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने ही फेसबुक ने इंस्टाग्राम के लिए रील्स टैब और एक शॉप टैब के रूप में दो बड़े बदलावों की घोषणा की थी। इसके जरिये लोग दुनिया भर के वीडियो सर्च कर सकते है साथ ही वीडियो भी बना सकते हैं और फेमस हो सकते हैं। इसके अलावा शॉप टैब से यूजर्स ब्रांड्स और क्रिएटर्स से बेहतर तरीके से कनेक्ट हो पाते हैं और अपनी पंसद के प्रोडक्ट्स ढूंढ भी पाते हैं।