इंदौरवासियों के लिए शुरू हुई नई सुविधा, कम दाम में करवा सकेंगे महंगी जांचें और सोनोग्राफी

Share on:

Indore: इंदौर की जनता के लिए एक और नई सौगात, अब सोनोग्राफी (Sonography) जैसी महंगी जाँच के लिए भी आम आदमी को ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे अब यही जाँच अति न्यूनतम शुल्क पर रेड क्रॉस सोसाइटी- इन्दौर के द्वारा चमेलीदेवी अग्रवाल रेडक्रॉस डायग्नॉस्टिक सेंटर (Red Cross Diagnostic Center), छावनी हॉट मैदान, पर दिनांक 1 फरवरी 2023 से सुविधा प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें सभी प्रकार की सोनोग्राफी की जाँचें अत्याधुनिक मशीन ( wipro GE LOGIQ P-9 R3 ) जर्मनी के द्वारा अतिन्यूनतम शुल्क में उपलब्ध रहेंगी ।

पेट की सोनोग्राफी मात्र 350/- रू मैं उपलब्ध है

रेड क्रॉस सोसाइटी – ब्रांच इंदौर से डॉ अभय बेड़कर ( अपर कलेक्टर एवं सचिव) और बोर्ड मेंबर एंड कॉर्डिनेटर चमेली देवी अग्रवाल रेड क्रॉस डायग्नोस्टिक सेंटर श्री शिव कुमार सोनी ने बताया यह सेंटर दिनांक 14 नवम्बर 2022 से संचालित है । यहाँ OPD मात्र 10/- रू. ( डॉक्टर की फीस ) जिसमें सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर जैसे महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श एवं चिकित्सा सलाह मात्र ₹10 में उपलब्ध है एवं इसके साथ ही सभी प्रकार के एक्सरे भी अति न्यूनतम शुल्क में प्रारंभ हो चुके हैं जैसे छाती का एक्स-रे मात्र 69/- रू. में उपलब्ध है।

Also Read: Budget 2023 LIVE: आज पेश किया जाएगा बजट, सभी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी मोदी सरकार?

साथ ही इस सेंटर पर मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी की जाँचे भी अति न्यूनतम दरों पर की जा रही है । पैथोलॉजी की सभी जाँचें USFDA approved instrument, जो कि NABL की गाइडलाइन को पालन करते हुए सीनियर स्टाफ एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में की जाती है और इसके साथ ही खून की सभी प्रकार की जांच के लिए इंदौर के भी एरिया से सैंपल कलेक्शन की सुविधा पूर्णता निशुल्क है सैंपल कलेक्शन के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी. उपरोक्त सभी सुविधाओं का लाभ लेने के लिये केंद्र के फोन / व्हाट्सऐप नंबर 9303800929, 0731-4246976 पर संपर्क करें व अग्रिम बुकिंग करवाएँ ।

Source : PR

Also Read: इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाईन ठगी की शिकायत पर रिफंड कराए लाखों रुपए