मप्र, छग और राजस्थान में नए चेहरों को दी जा सकती है कमान, गुजरात मॉडल की तर्ज पर सब कुछ बदलने की तैयारी

Deepak Meena
Published on:

Assembly Election 2023 : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में भारी बहुमत मिला है और अब भारतीय जनता पार्टी में सीएम के चेहरे को लेकर चर्चाएं चल रही है।

माना जा रहा है कि सीएम के लिए नए लोगों को भी मौका दिया जा सकता है। बता दें कि, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों राज्यों में सीएम के चेहरे को लेकर खूब चर्चाएं चल रही है, वहीं तीनों जगह नए चेहरे को भी कमान सौंपी जा सकती है, जिस तरह से सीएम के नाम को लेकर चर्चाएं हो रही है।


ऐसा माना जा रहा है गुजरात मॉडल की तर्ज़ पर सब कुछ बदला जा सकता है। फिलहाल सीएम की कुर्सी के लिए कई नाम चर्चाओं में चल रहे हैं। आज कई सांसद ने अपने इस्तीफा भी दे दिए हैं। इसके बाद से सीएम के फेस को लेकर और भी उम्मीदवार सामने आ गए हैं। इन सब के बीच में भारतीय जनता पार्टी में बड़े और नए चेहरों को लेकर चर्चाएं हो रही है।

गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर बात की जाए तो इस बार सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा कैलाश विजयवर्गीय, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल जैसे दिग्गज के नाम भी चर्चाओं में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार गुजरात मॉडल की तर्ज पर नए चेहरों को भी कमाल दी जा सकती है।

इस बीच बात की जाए राजस्थान तो यहां पर बालकनाथ और वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई ऐसे नाम सामने आए हैं जो मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के कई बड़े नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आए हैं, हालांकि दिल्ली दरबार की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।