Indore News : मध्यप्रदेश के आर्थिक राजधानी और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब यातायात व्यवस्थाओं को भी सुगम बनाने के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। बता दें कि, स्वच्छता में छह बार नंबर बन बनाकर इंदौर ने दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है, लेकिन यातायात की वजह से इंदौर हमेशा चर्चाओं का विषय बना रहता है।
ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अब एक नया एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है। बता दें कि, इंदौर में बेंगलुरु के तर्ज पर ज्यादा व्यस्त चौराहा हो पर येलो जंक्शन बॉक्स मॉडलिंग की जा रही है, जो कि आने वाले दिनों में इंदौर के ज्यादातर चौराहा पर देखने को मिलेगी।
बता दे कि, इसको लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है फिलहाल इसकी शुरुआत लैंटर्न चौराहे से की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए लगातार इंदौर में काम चल रहा है। ट्रैफिक दबाव अधिक होने की वजह से शहर की ज्यादातर सडके एकदम चौक हो जाती है जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ट्रैफिक सिग्नल की तरह ही इनबॉक्स को भी ट्रैफिक रूल के हिसाब से ही बनाया जाता है ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे। बताया जाता है कि इस रूल से ट्रैफिक सिग्नल खुलने के बाद वाहनों को जाने में आसानी होती है। येलो जंक्शन बॉक्स मार्किंग में बहन को इस स्थिति में प्रवेश दिया जाता है, जब दूसरी ओर पॉइंट पूरी तरह से क्लियर हो गया हो और आसानी से बाहर निकल सके।