कोरोना : योगी सरकार का बड़ा फ़ैसला, अब महज इतने रु में होगी RT-PCR जांच

Share on:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए मंगलवार को एक बड़ा फ़ैसला लिया है. योगी सरकार ने अब आरटी पीसीआर जांच की राशि में कटौती कर दी है. प्रदेश में अब महज 700 रुपये में यह जांच हो सकेगी. साथ ही आपको बता दें कि निजी प्रयोगशाला द्वारा घर से सैंपल लेने पर जांच के लिए 900 रु का भुगतान करना होगा. पहले मरीजों को कोरोना की जांच के लिए प्रति जांच 1600 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, हालांकि अब इस राशि में 50 फीसदी तक कटौती कर दी गई है.

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में अधिकारियों संग बैठक ली थी और जांच की दर पुनर्निर्धारित करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए थे. सीएम योगी ने अफसरों संग ली बैठक में प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर को सुधारने और इलाज की व्यवस्था बेहतर बनाने पर भी जोर दिया था.

सीएम योगी ने कहा था कि सभी पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगातार सक्रिय रखा जाए और इसके तहत कोरोना से बचाव के संबंध में लोगों में तेजी से जागरूक्ता को फैलाया जाए. सोमवार को हुई इस बैठक में सीएम योगी के साथ स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग और मुख्य सचिव आरके तिवारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

दिल्ली सरकार ने भी सोमवार को घटाई थी जांच की राशि…

इससे पहले सोमवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी प्रदेश में आरती पीसीआर की जांच फीस में कमी की थी. पहले दिल्ली में 2400 रु इसके लिए लिए जा रहे थे, लेकिन सोमवार से इसकी राशि 800 रु कर दी गई है. निजी प्रयोगशाला द्वारा घर से सैंपल लेने पर जांच के लिए 1200 रु देने होंगे.