इंदौर में घटे नए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा टीम ने मनाई दिवाली

Share on:

दीपावली पर्व की वजह से इंदौर में 14 नवम्बर को *मात्र 815 टेस्ट जिसमें से 724 नेगेटिव और सिर्फ 76पाजीटिव ,इससे पहले 1नवम्बर को 76 पाजीटिव निकले थेऔर 6 नवम्बर को सबसे कम 74 पाजीटिव ही,इंदौर में आज 409सैंपल और 309रैपिड एंटीजन सैंपल याने आज मात्र 800 सैंपल लिये, भोपाल में लगातार चौथे दिन पोने दो सौ से अधिक 179 नये पाजीटिव , जबलपुर मे भी 14 नवम्बर को नये पाजीटिव बढे 62 नये पाजीटिव , ग्वालियर में कम , म.प्र.में लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक नये पाजीटिव 14नवम्बर को 1,012 नये पाजीटिव एवं 7और मौतें म.प्र.में अब तक 33लाख से अधिक 33,09,232 टेस्ट.

इंदौर में नवम्बर के 14दिनों में 1,304 नये पाजीटिव और 32 मौतें इंदौर में 14 नवम्बर को 2 और मौत सहित कोरोना महामारी से अब तक 714 की मृत्यु,35,594 मरीजों में से 32,965 ठीक, आज 26 ही डिस्चार्ज, 77 पुराने डिस्चार्ज, लगातार 60 वें दिन पुराने डिस्चार्ज मिलान कर जोडे गये, अब तक 14,170 पुराने डिस्चार्ज, जो इन्हीं दिनों के डिस्चार्ज(7,322)से लगभग दुगने है,आज 815 टेस्ट परिणामही आये,,इस समय 1,915 पाजीटिव अब तक 4,44,643 टेस्ट.

भोपाल 497 ,जबलपुर 213 ,ग्वालियर 169,सागर 126,दमोह 66 ,खंडवा 50 , शिवपुरी 25 मौतें सहित म.प्र.में अब तक 3,085 की मृत्यु,
ग्वालियर 71,सागर 46,धार 32, विदिशा 29,खरगोन और रतलाम 22-22,शिवपुरी 21नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 1,83,195 में से 1,71,104 ठीक , जबलपुर में 13,352 में से 12,532 ठीक, आज 32 डिस्चार्ज और लगातार दूसरे दिन कोई मौत नही , इस समय 607 पाजीटिव, आज 1,266सैंपल ही लिये.