महाराष्ट्र में नए कोरोना मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड, PM राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे चर्चा

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. पिछले हफ्ते में दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, 61 फीसदी मामले सिर्फ महाराष्ट्र में सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र के अलावा दस अन्य राज्यों में भी पिछले हफ्ते संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है.

बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण को लेकर राज्यों के मुख़्यमंत्रियों से वार्ता करेंगे। इस वार्ता के दौरान वे कोरोना की स्थिति और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर चर्चा करेंगे। वहीं इस बीच, सोमवार को भी रिकॉर्ड 26,291 नए मरीज मिले हैं और इस संक्रमण से 118 लोगों की मौत हो गई है। इस साल में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है। एक दिन पहले ही 25 हजार संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड बना था।

इन 10 राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर्ज की गई तेजी –

महाराष्ट्र- 30,029
पंजाब- 3,149
कर्नाटक- 1,493
गुजरात- 1,324
छत्तीसगढ़- 1,249
मध्यप्रदेश- 1,074
तमिलनाडु- 1,026
हरियाणा- 881
दिल्ली-783
आंध्र प्रदेश- 393