देश में कोरोना के नए मामलों में आ रही गिरावट, 24 घंटे में 2.40 लाख केस दर्ज

Mohit
Published on:
corona cases

देशभर में कोरोना का कहर बीते कुछ दिनों से कम होता दिखाई दे रहा है. संक्रमण मरीजों के नए मामलों लगातार गिरावट देखी जा रही है. लेकिन वहीं मौत का आंकड़ा अब भी कम नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के करीब 2,40,842 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 3741 मरीजों ने अपना दम तोड़ दिया.

आंकड़ों के मुताबिक, 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 26,133 नए मामले आए हैं जबकि 682 लोगों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 3,52,247 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 92.04 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.57 हो गयी है.