Numerology 14 October: इन मूलांक वाले जातकों के जीवन में आएंगे नए बदलाव, करियर संबंधी समस्या होगी समाप्त, व्यापार में होगा जबरदस्त विस्तार

Simran Vaidya
Published on:

Numerology Prediction 14 October: अंक ज्योतिष अर्थात न्यूमरोलॉजी के माध्यम से हम व्यक्ति अथवा मनुष्य के बारे में विस्तार से उसका भविष्यफल जानने का प्रयास करते रहते हैं। वहीं आप दैनिक न्यूमरोलॉजी को पढ़कर अपनी रोजमर्रा की योजनाओं अर्थात आवश्यकताओं के आधार पर सफल बना सकते हैं। जहां आप खुद को मजबूत ढंग से रिप्रेजेंट कर सकते हैं कि आप में वो काबिलियत हैं भी या नहीं। यह सब कुछ जानेंगे हम आज के अंक ज्योतिष राशिफल में वर्णन के साथ।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलने वाली हैं। जिसके चलते आपके बेरोजगारी के दिन जल्द ही समाप्त हो जाएंगे। आपकी तरक्की में बाधा आपके जीवन की तमाम रुकावटें शीघ्र ही खत्म होने वाली हैं। जहां आप एक नए सिरे से अपने जीवन जीने का निर्वाह करेंगे, और आगे बढ़ते रहेंगे। आपको छल कपट झूठ और फरेब जैसी चीजों को अपने मन का अधिकारी बनने देने से रोकना चाहिए। चंचल चित्त पर रोक बेहद जरूरी हैं।

मूलांक 6

मूलांक 6 वाले जातकों को आज मिलेगी खुशखबरी, इस मूलांक वाले विद्यार्थियों को अपने करियर और फ्यूचर संबंधी समस्याओं से जल्द निजात मिल सकेगी। आप खुद को प्राथमिकता देते रहें और ईमानदारी से अपने कर्म करते रहें। आज किसी बड़े अफसर से मुलाकात आपकी धन से जुड़ी हुई प्रत्येक समस्याओं का हल करवाने वाली सिद्ध होगी। अपने क्रोध को सफलता के द्वार पर रोड़ा न बनने दे। आपके प्रेम संबंध मजबूत होने वाले हैं।

मूलांक 8

मूलांक 8 वाले जातकों के लिए आज का दिन व्यापार और कारोबार की दृष्टि से शानदार रहने वाला हैं। आज के दिन आप अपने सभी जरूरी कार्य निपटा लें। आपको बिजनेस के विस्तार हेतु बाहर यात्रा पर भी जाना पड़ सकता हैं। साथ की किसी बड़ी इंडस्ट्री से डील आपके घर धन की वर्षा करवाने वाली सिद्ध होगी। अपने कीमती सामान को संभालकर कर रखें। अन्यथा चोरी हो सकता हैं। विरोधियों की दृष्टि आप पर हैं अतएव आपको थोड़ा सतर्क रहना पड़ सकता हैं।