देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 41,157 केस दर्ज

Mohit
Published on:
Corona

देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,157 नए मामले सामने आए हैं. 518 लोगों ने कोविड संक्रमण से जान गंवाई. वहीं, 42,004 मरीज रिकवर हुए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल आंकड़ा 3,02,69,796 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के मुताबिक अब कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,11,06,065 हो गए हैं.

वहीं, दूसरी ओऱ देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 41.99 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 2.56 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है.