कोरोना के नए मामलों ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में दर्ज हुए 42 हजार केस

Share on:

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन वहीं तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के 42 हजार 15 नए मामले आए हैं. इस दौरान 3 हजार 998 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में 36 हजार 977 लोग स्वस्थ हुए.

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमित की कुल संख्या 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 18 हजार 480 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 4 लाख 7 हजार 170 मरीजों का इलाज जारी है.

महाराष्ट्र सरकार और मुंबई निकाय प्रशासन ने कोर्ट को बताया है कि “1 अगस्त से मुंबई में नई ड्राईव शुरू होने जा रही है. इसके तहत बिस्तर, व्हीलचेयर पर रहने को मजबूर, बीमार और शारीरिक रूप से अक्षम 3 हजार 505 लोगों को उनके घर जाकर टीका लगाया जाएगा.” वहीं, मुंबई में एक बार फिर वैक्सीन की कमी की खबरें आई हैं. शहर के बीकेसी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सिनेशन रोक दिया गया है. समचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारी बारिश के बीच भी लोग टीका लगवाने पहुंचे थे.