मुंबई: देश में कोरोना अपने पैर एक बार फिर पसारता नजर आ रहा है, ऐसे में सबसे ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके है। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी , आर. माधवन, रणबीर कपूर, तारा सुतारिया, एक्टर आशीष विद्यार्थी और संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म जगत में नए कलाकार एक्टर रोहित सराफ भी कोरोना संक्रमित हो गए है।
रोहित ने बॉलीवुड में शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ से अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद वो हिचकी , और अनुराग बासु की वेब सीरीज लूडो में भी काम कर चुके है। रोहित का हालही में कराया कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मिडिया के जरिये दी है और इस पोस्ट के साथ उन्होंने लोगों से एक अपील भी की है।
फैंस से कि ये अपील-
रोहित सराफ ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के साथ ही लिखा है कि-”सारे प्रीकॉशन लेने के बावजूद मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है। वायरस है, इसे हमें भूलना नहीं है। एक भी पल के लिए लापरवाही नहीं करनी है, प्लीज। मैं पिछले 4 दिनों से आइसोलेशन में हूं। सभी से रिक्वेस्ट है कि वे इसे हल्के में ना लें। ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।”
Link- https://www.instagram.com/p/CMzTbH5DjR-/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इतना ही नहीं रोहित ने कोरोना के प्रति बचाव के लिए अपने फैंस से अपील करते हुए अपनी शेयर की हुई पोस्ट के कैप्शन में भी लिखा है कि -‘जब तक जरूरी ना हो, घर पर रहें। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि खुद के लिए और दूसरों के लिए भी सचेत रहें। मैं अच्छी तरह से इसका मुकाबला कर रहा हूं। मेरी टीम और वे सभी लोग जो पिछले 7 दिनों में मेरे संपर्क में आए थे, उन्हें बता दिया गया और वे सभी आइसोलेट हो गए हैं साथ ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी करवा लिया है।