आज रात से दो दिन के लिए Netflix होगा फ्री, जानें एक्सेस करेंगे का तरीका

Ayushi
Published on:

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अब अपने यूज़र्स को अच्छी खबर दी है। नेटफ्लिक्स भारत में चलने वाला सबसे बेस्ट वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। वो यूज़र्स को दो दिन का फ्री एक्सेस देने जा रहा है। जी हां, आज रात 12 बजे से netflix दो दिन के लिए फ्री रहेगा। इसका ऐलान हफटेबहर पहले ही कर दिया गया था कि भारत में StreamFest के तहत netflix का एक्सेस दो दिन के लिए फ्री किया जा रहा है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जी हां हर कोई इस फ्री एक्सेस का इस्तेमाल कर सकता है।

बात दे, सबसे अच्छी बात ये है कि Netflix ऐक्सेस करने के लिए आपको बैंक की डीटेल्स यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर एंटर नहीं करना होगा। जानकारी के मुताबिक, इस फ्री एक्सेस में यूजर किसी भी कंटेन्ट को देख सकता है इसका मतलब ये है कि सभी कंटेंट को ऐक्सेस किया जा सकता है इसके लिए कोई बॉउण्डेशन नहीं है। इस फ्री सर्विस का यूजर दो दिन तक फायदा उठा सकते हैं। आपको बात दे, ये फ्री सर्विस सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Netflix के सब्सक्राइबर नहीं है। इसके लिए लोगों को अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा। या फिर आप Netflix.com/streamfest की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

आप इन 2 दिनों में नेटफ्लिक्स पर मूवी और वेबसीरीज देख सकते हैं। कंपनी का मोटिव यानी उनका पर्पस है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस प्लैटफ़ॉर्म पर जुड़े। इसी लिए कंपनी ने इस ऑफर का ऐलान किया है। जैसा की आपको पता है नेटफ्लिक्स पहले एक महीने का फ्री ट्रायल सब्सक्रिप्शन देता है। लेकिन अब कंपनी ने इस ट्रायल को खत्म कर दिया है। ये जो ऑफर है ये सिर्फ इंडियन यूज़र्स और भारतीय यूज़र्स के लिए ही है। नेटफ्लिक्स इसको 4 दिसंबर को शुरू करेगा। इस ऑफ़र को StreamFest कहा जाएगा। आपको SD कंटेंट मिलेंगे यानी एचडी या फ़ुल एचडी कंटेंट नहीं देख सकेंगे।