वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अब अपने यूज़र्स को अच्छी खबर दी है। नेटफ्लिक्स भारत में चलने वाला सबसे बेस्ट वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। अब नेटफ्लिक्स ने अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छा प्लान बनाया हैं। जानकारी के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर गेमिंग सर्विस लॉन्च करने का ऐलान किया हैं। कई सालों से वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस देने के बाद कंपनी अब गेमिंग इंडस्ट्री में एंट्री कर रही है।
इस महामारी के चलते शुरुआत में तो नेटफ्लिक्स के यूजर्स में जोश देखा गया था लेकिन कुछ समय बाद कंपनी को नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई करने के लिए कंपनी ने गेमिंग सर्विस लॉन्च करने का फैसला लिया है। बता दें कि नेटफ्लिक्स की गेमिंग सर्विस की रिपोर्ट की जानकारी सबसे पहले इसी साल मई में द इंफॉर्मेशन ने दी थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि Netflix अपनी गेमिंग सर्विस के लिए गेमिंग कंपनियों से लगातार बात कर रहा है।
रिपोर्ट्स की माने तो, Netflix एपल के सब्सक्रिप्शन वाले जैसे Apple Arcade की तरह गेमिंग के लिए कई कंपनियों से राय-विमर्श कर रहा है। कहा जा रहा है कि नेटफ्लिक्स के गेम में विज्ञापन नहीं होंगे, बल्कि यह एक सब्सक्रिप्शन आधारित गेमिंग सर्विस होगी। इसके अलावा नेटफ्लिक्स एक और नया प्लान ऐड कर रहा हैं जिसे ‘N-Plus’ नाम दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को podcasts, कस्टम टीवी शो प्लेलिस्ट और बिहाइंड द सीन कंटेंट देखने को मिलेगा। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए कंपनी अपने कुछ यूजर्स से फीडबैक भी ले रही है।