सुबह-सुबह हिली नेपाल की धरती, 5.8 की तीव्रता पर आया तेज भूकंप

Mohit
Published on:

नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नेपाल में आज यानी बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 की रही. नेशनल अर्थक्वेक मॉनीटरिंग एंड रिसर्च सेंटर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार यह घटना अल सुबह हुई. अच्छी खबर है कि इस घटना में अभी तक किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.

ख़बरों के मुताबिक, भूकंप के झटके नेपाल के समयानुसार काठमांडू से उत्तर-पश्चिम में करीब 113 किमी दूर सुबह 5:42 बजे महसूस किए गए. एजेंसी से बातचीत में सीस्मोलॉजिस्ट डॉक्टर लोकवियजय अधिकारी ने बताया, ‘आज सुबह 5:42 बजे आए भूकंप का केंद्र लामजुंग जिले के भुलभुले में था.’ उन्होंने जानकारी दी, ‘भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई है.’