नील नितिन मुकेश और दो साल की बेटी नूरवी कोरोना संक्रमित

Akanksha
Published on:

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स कोरोना कोरोना हो रहा है. अब एक्टर नील नितिन मुकेश और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है. इसमें उनकी दो साल की बेटी नूरवी भी शामिल है नील नितिन मुकेश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया है.

नील ने लिखा, ”हर तरह की सावधानी बरतने और घर में रहने के बावजूद, मेरे परिवार के सदस्य और मैं कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हम सभी घर में क्वारनटीन हो चुके हैं और डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवा  ले रहे हैं और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. आपके प्यार और दुआओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. ख्याल रखें और सुरक्षित रहें.” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है. स्थिति की

नील ने एक इंटरव्यू में अपना और बेटी का हाल बताया है. उन्होंने कहा, ”आप समझ सकते हैं कि ये मेरे इस बात के साथ रहना कितना मुश्किल है कि नूरवी को भी वायरस है. उसका टेस्ट भी पॉजिटिव आया है.

सौभग्य से वो अभी परेशान नहीं है. उसे पहले दो दिन तक बुखार था, तभी हमने अपना टेस्ट करवाया. पापा (मुकेश), नमन (नील के भाई), रुक्मिणी और नूरवी सभी पॉजिटिव आए हैं. अभी बस मेरी मां ठीक हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”सबसे बुरी चीज ये है कि इससे निकलने का कोई आसान या तेज तरीका नहीं है. सबको ये अलग तरह से होता है. अभी के लिए हम सबमें हल्के लक्षण हैं. पापा 70 साल के हैं लेकिन अभी ठीक है. मेरे भाई नमन को कोई लक्षण नहीं है.”