प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद सामने आया Neha Kakkar का नया गाना, क्या आपने देखा?

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ बीते काफी दिनों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। जब से उनकी शादी रोहनप्रीत से हुई है तब से ही वह लोगों की वाह वाही के साथ ट्रोलिंग की भी शिकार हो रही है। ऐसे में अभी हाल ही में नेहा का नया गाना रिलीज हुआ है। जिसके कारण वह खूब चर्चा में रहीं है। आप सभी को पता ही है नेहा कक्कड़ ने कुछ दिन पहले रोहनप्रीत के संग फैंस खुशखबरी देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ़ नजर आ रहा था।

इस तस्वीर के शेयर करते ही नेहा ने खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन वह फैंस के लिए कोई खुशखबरी नहीं बल्कि उनके नए गाने को लेकर एक पब्लिक स्टंट था। जो अब सामने आ चुका है। हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत का गाना रिलीज हुआ है जिसमें दोनों की जोड़ी ने एक बार फिर धूम मचा दी है। रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस को गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।

आपको बता दे, इस गाने को नेहा ने खुद गाया है। वहीं गाने के लिरिक्स बाबू ने लिखे हैं। आप इसमें देख सकते हैं कि नेहा और रोहनप्रीत की कहानी बचपन से शुरू होती है और बुढ़ापे तक जाती है। इस गाने के बीच में रोहनप्रीत का एक्सीडेंट भी हो जाता है। नेहा को इस गाने में तीन रूपों में दिखाया गया है। इसमें रोहन को नेहा के प्रेमी, पति और बेटे के रूप में दिखाया गया है। आपको बता दे, नेहा हर बार अपने नए गाने या फिर नए प्रोजेक्ट के लिए नए नए तरह के पब्लिक स्टंट अपनाती है। हालांकि इस गाने के लिए नेहा ने जो पब्लिसिटी की थी वो साफ़ हो चुकी हैं कि ऐसा कुछ नहीं है।