नेहा कक्कड़ ने अमिताभ बच्चन सहित इन बड़े सितारों को दी टक्कर, फोर्ब्स लिस्ट में टॉप पर हुई शुमार 

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की सबसे ज्यादा जानी जाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती रहती है। वह इन दिनों इंडियन 12 की जज के तौर पर शो में है। इसके अलावा उन्हें इस साल कुछ दिन पहले उन्हें टॉप हिंदी और पंजाबी फीमेल आर्टिस्ट 2020 का खिताब भी मिला था। लेकिन अभी जो उपलब्धि नेहा ने हासिल की है उसके कोई कहने ही नहीं है। जी हां नेहा कक्कड़ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है वजह ये है कि नेहा ने हाल ही में अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े सितारों को टक्कर दी है।

बता दे, नेहा का नाम हाल ही में उस लिस्ट में शामिल हुआ है जिसमें शामिल होकर वो अमिताभ बच्चन और शाहरुख ख़ाने के लभगभ बराबर आकर खड़ी हो गई हैं। जी हां नेहा का नाम फोर्बस की लिस्ट में उन टॉप 100 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हुआ है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया को जरिए लोगों को काफी प्रभावित किया है। आपको बता दे, फ़ोर्ब्स ने हाल ही में एक मैगज़ीन रिलीज की है जिसमें उन सितारों की लिस्ट फ़ोर्ब्स ने शामिल की है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते है।

जानकारी के अनुसार,  एशिया पेसिफिक रीज़न के टॉप मोस्ट सेलेब्स की इस लिस्ट में नेहा कक्कड़ का भी नाम है। इसकी ख़ुशी में नेहा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर  किया है जिसमें उन्होंने ख़ुशी जाहिर की है। नेहा ने लिखा है कि गर्व…गर्व.. गर्व खुद पर बहुत गर्व हो रहा है। आप लोग जानते हैं दोस्तों इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन सर, शाहरुख सर के साथ मेरा नाम है। आप सभी का बहुत शुक्रिया, भगवान का शुक्रिया। #Nehearts के फैंस का शुक्रिया। बता दे, इस लिस्ट में केवल 12 ही भारतीय लोग शामिल है।