विदेश में नेहा कक्कड़ ने पति संग सेलिब्रेट की दिवाली, तस्वीरें वायरल

Ayushi
Published on:
neha kakkar

बॉलीवुड की सबसे जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सुर्ख़ियों में रहती है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में रही। अब वह अपना हनी मून विदेश में मना रही है। वहीं उन्होंने दिवाली भी दुबई में ही सेलिब्रेट की। वहीं नेहा ने दिवाली सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है साथ ही में एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसे फैंस कफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CHlLVwVDggB/

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा है – हमारी पहली दिवाली साथ में और बेहद खास वाली भी। सभी को दिवाली की बधाई। सभी का भगवान भला करे। इस फोटो पर अब तक कई फैंस और सेलेब्स कमेंट्स कर चुके हैं वहीं टोनी कक्कड़ ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा है हैप्पी दिवाली। तुम दोनों को बहुत मिस कर रहा हूं। साथ ही नेहा की बहन सोनू ने भी नेहा-रोहनप्रीत को दिवाली के मौके पर मिस करने की बात लिखी।

https://www.instagram.com/p/CHkSmKMjaaO/

इसके अलावा रोहन ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि मेरा नोना नोना पुत सोहणा सोहणा बाबू। इस कमेंट को फैंस सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खास बात ये है कि रोहन ने भी इन तस्वीरों को शेयर की है। वहीं इनमे से एक फोटो में रोहनप्रीत नेहा को सिर पर किस करते हुए भी दिखते हैं। आपको बता दे, दोनों की जोड़ी काफी क्यूट लग रही है। फैंस ने कमेंट बॉक्स में दोनों के लुक्स की तारीफ की है। नेहा अपनी शादी से ही काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती है। वहीं नेहा ने अपने पहले करवा चौथ की भी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर उसमें रोहन को टैग किया है।

https://www.instagram.com/p/CHj6ZiGDmVG/