दिनांक 5 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छत सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर क विभिन्न स्थानो में सफाई व्यवस्था व आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आज प्रातः 8.30 से जंजीरवाला चैराहा से निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। आयुक्त द्वारा इस दौरान पंचम की फेल, गोमा की फेल, सोमनाथ की जूनी चाल, सुनारवाडा सहित जंजीरवाला चैराहा से मालवा मिल चैराहे व अन्य स्थानो का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, झोन के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा, एनजीओ सनप्रीत व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 8.30 से जंजीरवाला चैराहा से निरीक्षण प्रारम्भ करते हुए, पंचम की फेल, गोमा की फेल, सोमनाथ की जूनी चाल, सुनारवाडा व अन्य क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था व सफाई संरक्षको के संबंध में निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा उक्त वार्ड/क्षेत्रो में कार्यरत सफाई संरक्षको के डिप्लोमेंट चार्ट के अनुसार कार्यरत सफाई मित्रो की जानकारी ली गई एवं चैकिंग भी कि गई। कौन कर्मचारी कहां पर कार्यरत है, वह कितनी बजे कार्य स्थल पर आता है, कब तक कार्य करता है, उसका कार्य क्षेत्र मे सफाई कार्य देखते हुए, क्षेत्रीय नागरिको से कर्मचारी के संबंध में चर्चा भी की गई। साथ ही कर्मचारी कार्य पर आने व जाने का समय व कार्य क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी लेते हुए, संबंधित क्षेत्रीय सीएसआई, सहायक सीएसआई, दरोगा को लगातार माॅनिटरिंग करने व चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।
कार्य में लापरवाही करने पर 1 सीएसआई 2 सहायक सीएसआई, 1 दरोगा का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश
2 सफाई संरक्षको की सेवा समाप्त, सफाई कर्मचारी का 7 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश
आयुक्त पाल द्वारा झोन 9 के विभिन्न क्षेत्रो में निरीक्षण के दौरान वार्ड/झोन क्षेत्रो में कचरा व गंदगी पाये जाने के साथ ही सफाई व्यवस्था संतोषजनक नही पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य मे लापरवाही करने व सफाई व्यवस्था में शिथिलता बरतने पर झोन 9 सीएसआई आशीष काप्से, सहायक सीएसआई अनुज जैन, देवेन्द्र वाघले का आगामी आदेश तक वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही झोन 9 वार्ड 47 में सफाई कार्य में कार्यरत स्थाई सफाई संरक्षक ज्योति राजे व विनियमित सफाई संरक्षक दिलीप पिता छोटेलाल द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही करने व क्षेत्र में गंदगी पाये जाने पर दोनो सफाई संरक्षको की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये गये। झोन 9 वार्ड 47 में कार्यरत सफाई संरक्षक लता पति महेश द्वारा सफाई कार्य ठीक से नही करने पर 7 दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त पाल द्वारा जंजीरवाला चैराहे से मालवा मिल चैराहे के मध्य स्थित वाईन शाॅप के आगे कचरा व गंदगी फैलने पर वाॅईन शाॅप पर स्पाॅट फाईन करने के भी निर्देश दिये गये।
सडक व फुटपाथ पर अनावश्यक सामान व बेरिकेटस हटाने के निर्देश
आयुक्त पाल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानो पर निरीक्षण के दौरान समस्त झोनल अधिकारी, रिमूव्हल विभाग के अधिकारियो को सेट पर निर्देश दिये कि शहर के विभिन्न स्थानो के साथ ही सडक व फुटपाथ पर अनावश्यक सामान जैसे बेरिकेटस, खराब वाहन जो कि पडे हुए है उन्हे हटवाये साथ ही निगम द्वारा निर्माण व रिपेयरिंग कार्य के पश्चात निर्माण स्थल पर पडा हुआ मटेरियल, सामग्री, मशीनरी को भी हटवाने के निर्देश दिये गये।