आज लाखों मेडिकल स्टूडेंट्स का इंतजार आखिकार खत्म हुआ. आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने गुरुवार यानी आज राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG का संशोधित परिणाम अंकपत्र जारी कर दिया है। ऐसे में अगर आप परिणाम से जुड़ा विवरण देखना चाहते है, तो उसके लिए आपको NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकार देखना होगा।
NEET UG 2024 Result: Websites to check revised scores, toppers list https://t.co/Kv1JWLWNdu pic.twitter.com/0JipkkqYqo
— Global Voters (@global_voters) July 25, 2024
अब कयास लगाए रहे है कि NTA जल्द ही काउंसिलिंग की तारीख भी घोषित कर सकता है। आपको बता दें कि 23 जुलाई को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा थाकि 2 दिन में संशोधित परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।
44 टॉपर्स की बदलेगी रैंक
बताया जा रहा है कि इस संशोधित नतीजों के आने के बाद करीब 44 टॉपर्स की रैंक में बदलाव होगा साथ ही 4 लाख से अधिक उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट में भी बदलाव नजर आएगा। वहीं 44 टॉपर्स में वो छात्र शामिल हैं, जिसे प्रश्न के लिए ग्रेस मार्क दिए गए थे।