NEET 2020 : NTA ने जारी किया परिणाम, यहां करें चेक

Akanksha
Published on:

देशभर में 13 सितंबर को आयोजित की गई नीट की परीक्षा का परिणाम आज शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी कर दिया गया है. ऐसे छात्र जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान आयोजित हुई इस परीक्षा का काफी विरोध भी हुआ था. इसके लिए सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने हो गए थे. विपक्ष की ओर से परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग की गई थी, हालांकि सरकार ने विपक्ष को आईना दिखाते हुए इस परीक्षा का सफ़ल आयोजन कराया था. NEET की परीक्षा के लिए देशभर से 15.97 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे. इनमें से 85-90 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा देने में कामयाब हुए थे.

आप इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम…

  • परिणाम देखने के लिए आपको सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट पर अब आपको NEET UG Result 2020 की लिंक ओपन करनी होगी.
  • अगली कड़ी में आपके समक्ष नया पेज ओपन हो जाएगा. अब आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी.
  • ये सभी प्रक्रिया पूरी होते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा. अपनी सुविधा अनुसार इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट निकलवा लें या आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी लें सकते हैं.