देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण CBSE 10 और 12 की परीक्षा रद्द और स्थगित कर दी गई थी अब मेडिकल के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2021 स्थगित कर दी गई है।
नीट के स्थगित किये जाने की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट के जरिए दी है, उन्होंने ट्विट में लिखा है की
‘बढ़ती कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत सरकार ने नीट पीजी 2021 स्थगित करने का फैसला किया है, यह परीक्षा पहले 18 अप्रैल को होने वाली थी. अब इसकी नई तारीख परिस्थितयों की समीक्षा के बाद तय की जाएगी। मेडिकल स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया गया है
नीट आयोजित कर रहे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने मंगलवार को ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए थे और दो दिन बाद ही परीक्षा स्थगित कर दी गई, नई तारीखों का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है