नीट(NEET)-मेडिकल इंट्रेंस एक्जामिनेशन के आल इंडिया कोटा में ओबीसी को एक मुकदमे का सन्दर्भ ले आरक्षण देना बंद कर दिया गया था जिससे प्रत्येक वर्ष लगभग 4000 ओबीसी छात्रों का नुकसान हो रहा था।
इस मुद्दे को कब्र से निकालकर सोशल प्लेटफार्म पर देश के प्रख्यात बहुजन पत्रकार व बुद्धिजीवी आदरणीय दिलीप सी मण्डल साहब ने पूरी मजबूती के साथ रखा जिसका परिणाम रहा कि देश भर के सामाजिक न्याय समर्थक बुद्धिजीवी,सोशल ऐक्टिविस्ट,पत्रकार,लेखक,छात्र,राजनीतिज्ञ आदि उबल पड़े और नीट के आल इंडिया कोटा में ओबीसी के आरक्षण को बहाल करने की मुहिम चल पड़ी।
कांग्रेस अध्यक्षा माननीया सोनिया गांधी जी,बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी,सपा मुखिया अखिलेश यादव जी,भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जी,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टैलिन जी सहित तमाम बुद्धिजीवियों ने नीट में ओबीसी कोटा बहाली हेतु अपना अतुलनीय योगदान दिया।देश भर के अनेकानेक साथियों ने आंदोलन करते हुये जेल यात्राएं कीं, पुलिस की लाठियां खाईं ततपश्चात भारत सरकार को 2021-22 के नीट परीक्षा के आल इंडिया कोटा में ओबीसी आरक्षण बहाल करने का निर्देश प्रसारित करना पड़ा है।यह जीत पूरे देश भर के सामाजिक न्याय समर्थकों की जीत है जिसके लिए सभी लड़ाकू साथियो को बारम्बार धन्यवाद है।
निःसन्देह यह जो भी अधिकार मिल रहे हैं या सामाजिक परिवर्तन हो रहे हैं वे हम सब के पुरखे बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर जी,पेरियार साहब,फुले साहब,वीपी मण्डल साहब जैसे क्रांति वीरों की बदौलत ही सम्भव हो रहे हैं,अस्तु इन समस्त सामाजिक परिवर्तन के महानायकों को नमन है।
अंत मे नीट के आल इंडिया कोटा में ओबीसी तबकों को मिली इस शानदार सफलता के लिए वंचित समाज को चैतन्य करने वाले पत्रकार,सोशल ऐक्टिविस्ट एवं इंडिया टुडे के पूर्व सम्पादक आदरणीय दिलीप सी मण्डल साहब को पुनः कोटि-कोटि सैल्यूट है कि उन्होंने इस अन्यायपूर्ण कार्यवाही को उजागर कर बहुजनो को उठ खड़ा हो लड़ने हेतु कृत संकल्पित करने का दुरूह कार्य अंजाम दिया है जिसकी बदौलत नीट में ओबीसी कोटा बहाल हो सका है।
-चन्द्रभूषण सिंह यादव