NEET-JEE Exam : छह राज्यों ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

Mohit
Published on:
supreme court

नई दिल्ली। लाॅकडाउन के कारण लंबे समय से स्थगित जेईई और नीट की परीक्षा पर अब तस्वीर साफ हो चुकी है। सितबंर में तय समय में भी अब दोनों परीक्षा को लिया जाएगा। हालांकि अब भी कई लोग इसे स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में छह राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा स्थगित करवाने की याचिका दाखिल की दी है। बता दें कि पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एग्जाम करने की अनुमति दे चुका हैं।

इन छह राज्यों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन सहित कई विपक्षी नेता है। बता दें कि बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कांग्रेस समर्थित सरकारों के मुख्यमंत्रीयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरीए बैठक की।

इस बैठक के दौरान सोनिया गांधी और ममता बनर्जी ने नीट-जेईई की परीक्षा को स्थगित करने का मुद्दा उठाया। इस दौरान ममता बनर्जी कने कहा कि जब केंद्र सरकार कोशिश नहीं कर रही है तो सभी राज्य सरकारों को सुप्रीम कोर्ट से एग्जाम टालने की मांग करनी चाहिए। इस दौरान इसके अलावा इस बैठक में सोनिया गांधी ने जीएसटी का मुद्दा भी उठाया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को जीएसटी का भुगतान समय पर किया जाना चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि लाखों की संख्या में छात्र है हमें छात्रों के साथ खड़ा होना चाहिए। अगर केंद्र कुछ नहीं कर रहा है तो हम लोग भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं, हमें कोर्ट जाना चाहिए।