गोल्ड जीतने के बाद हजारों से लाखों की संख्या में पहुंचे नीरज के फॉलोवर्स

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा को आज हर कोई जनता है उन्होंने कल इतिहास रच दिया। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के बारे में आज हर कोई जानना चाह रहा है और हर कोई जानना चाहता है। जिसके चलते अब नीरज सोशल मीडिया पर भी जमकर छाए हुए हैं। यही वजह है कि स्वर्ण पदक जीतने के 24 घंटे से भी कम समय में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 25 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है, जो कि एक-दो दिन पहले तक करीब 1 लाख थी।

उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को भाला फेंक का स्वर्ण पदक अपने नाम करके भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा दिया है। वहीं, हरियाणा के खांद्रा गांव के एक किसान के बेटे 23 वर्षीय नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंककर दुनिया को स्तब्ध कर दिया। आपको यह जानकर गर्व होगा कि, एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक पदक है।

वहीं गोल्ड के बाद से ही नीरज के ऊपर फॉलोवर्स के साथ-साथ इनामों और नकद पुरस्कारों की भी बौछार शुरू हो गई थी। भारत को एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले भाला फेंक के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को उनकी इस उपलब्धि के लिए शनिवार को कुल मिलाकर 10 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कारों की घोषणा की गई। चोपड़ा के भारत के ओलंपिक इतिहास में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके लिए छह करोड़ रुपए, जबकि पंजाब के मुख्ममंत्री अमरिंदर सिंह ने दो करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चोपड़ा को एक-एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।