किन्नर समुदाय को पिछड़ा वर्ग का आरक्षण दिए जाने के विरोध में संयुक्त पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के संभाग अध्यक्ष नीरज कुमार राठौर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

mukti_gupta
Published on:

विषय – मध्य प्रदेश केबिनेट द्वारा किन्नर को OBC वर्ग में रखना दोनो वर्गो ( किन्नरों + पिछड़ा वर्ग ) के अधिकारों के विरुद्ध है क्योंकि किन्नर का सामाजिक भेद लिंग पर आधारित है न की जाति आधारित

माननीय मुख्यमंत्री जी,

किन्नरों को आरक्षण का लाभ दिए जाने के निर्णय सराहनीय है लेकिन किन्नर को OBC वर्ग में रखना दोनो के अधिकारों के विरुद्ध है क्योंकि किन्नर का सामाजिक भेद लिंग आधारित है न की जाति आधारित । जिस प्रकार महिला आरक्षण क्षेतिज आधार पर स्वीकृत है उसी प्रकार प्रत्येक जाति वर्ग में किन्नरों को आरक्षण प्रदान किया जाना उचित होगा अर्थात किन्नरों के पिता की जाति के आधार पर ही उन्हें उसी जाति वर्ग (ST/SC/OBC/EWS) का लाभ दिया जाए । उदाहरण के तौर पर किसी ब्राह्मण के यहाँ कोई किन्नर पैदा हो जावे तो उसे EWS में रखा जावे, इसी तरह किसी अजा के यहाँ किन्नर पैदा हो जावे तो उसे SC में रखा जावे।


सरकार द्वारा किन्नरों का कोई सर्वे नहीं किया गया है और कोई सरकारी रिकॉर्ड भी नही है, न ही किसी आयोग ने ऐसी सिफारिश की है अतः निवेदन है किसी आयोग का गठन के पश्चात उसकी सिफारिश और तथ्य के आधार पर निर्णय किया जाए और हम आपसे जातिगत जनगणना का निवेदन पूर्व में भी कर चुके है। आश्चर्य है मेरे द्वारा और हमारे संगठनो द्वारा लगातार मांग के बावजूद भी जातिगत जनगणना की हमारी कोई मांग स्वीकार नहीं की गई है जो की न्यायोचित नहीं है।

तथ्यात्मक रूप से वर्तमान में प्रदेश OBC की जनसंख्या लगभग 55% है जबकि आरक्षण 14% है इस 14 के अंदर ही यदि किन्नरों का आरक्षण का प्रावधान होता है तो ओबीसी का आरक्षण घट जाएगा। इंदिरा साहनी प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा OBC वर्ग के लिए 27% आरक्षण का प्रावधान किया गया था, लेकिन प्रदेश की पिछड़े वर्ग के साथ सभी सरकारों ने अन्याय करते हुए सिर्फ 14% आरक्षण ही दिया, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 50% आरक्षण की सीमा का हनन तो पहले ही EWS द्वारा हो चुका है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि OBC आरक्षण को 27% किया जाए और किन्नरों को क्षैतिज आरक्षण प्रदान किया जाए।

किसी एक वर्ग के अधिकारों को छीन कर दूसरे वर्ग को न दिया जाए यदि ऐसा होगा तो प्रदेश के OBC वर्ग के सारे संगठन इसका विरोध करेंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे और यदि प्रदेश में सामाजिक समरसता बिगड़ती है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे।

शुभकामनाओ सहित

नीरज कुमार राठौर

संभागीय अध्यक्ष , इंदौर संभाग, संयुक्त पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा , मध्य प्रदेश
नेशनल प्रेसिडेंट- गौतम बुध्ध एजुकेशन सोसाइटी
वोलिंटियर- इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन- यूरोपियन यूनियन
पूर्व वोलिंटियर- संयुक्त राष्ट्र संघ, सेंट्रल इंग्लैंड