भारत ने रचा नया इतिहास, नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल

bhawna_ghamasan
Published on:

भारत के स्टार भाला फेक एथलीट नीरज चोपड़ा बुधवार को एशियन गेम्स 2023 में मैदान पर उतरे हैं। चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। इसी प्रकार उन्होंने भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा।

नीरज ने 88.88 मीटर के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। वहीं, किशोर जेना ने 87.54 मीटर के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। नीरज ने 2018 की गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, जेना का यह पहला एशियन गेम्स है। भारत के लिए यह फाइनल इसलिए इतना रोचक रहा क्योंकि सिल्वर मेडल भी भारत के ही किशोर जेना ने जीता हैं।

बता दे कि नीरज ने जब अपना पहला थ्रू किया तो 87 मीटर का था, जो तकनीकी दिक्कतों के कारण रिकॉर्ड नहीं हो सका जिसके बाद उसे रद्द करना पड़ा फिर खेल को करीब 15 मिनट तक रोका गया। इसके बाद जब नीरज ने दोबारा थ्रो किया जो कि 82.38 मीटर का था, जो कि पहले वाले थ्रो से काफी कम था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं आ रही फिर प्रयास किया जो कि थोड़ा बेहतर रहा। उन्होंने 84.49 मीटर का थ्रो किया।