नई दिल्ली : इन दिनों चर्चाओं में चल रहे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा 15 अगस्त रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सुबह लाल किले पर ध्वजारोहण समारोह में पहुंचे. हालांकि शनिवार को आई एएनआई की खबर के अनुसार नीरज बीमार हैं. खबर के अनुसार उन्हें तेज बुखार है और गले में खराश भी है. कोरोना टेस्ट करवाने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
Earlier, we used to watch it (flag hoisting ceremony) on TV & now we're personally going there. It's a new experience. We hadn't won a gold medal in individual sports for so long. I felt good that the country felt proud because of me: Olympic gold medallist Neeraj Chopra pic.twitter.com/paSvLon3aq
— ANI (@ANI) August 14, 2021
नीरज ने दिल्ली के एक होटल से समारोह के लिए निकलने से पहले कहा कि हम लोग पहले टीवी पर ध्वजारोहण समारोह देखते थे, मगर अब हम खुद वहां जा रहे हैं. यह एक नया अनुभव है. हमने इतने सालों तक व्यक्तिगत खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. मुझे अच्छा महसूस हुआ कि देश को मेरी वजह से गर्व महसूस हो रहा है.
Delhi | Indian Olympic athletes leave from Ashoka Hotel for the national flag hoisting ceremony at Red Fort on India's 75th #IndependenceDay pic.twitter.com/skfNwWtB54
— ANI (@ANI) August 14, 2021
बता दे कि नीरज चोपड़ा सहित टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी खिलाड़ियों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ध्वाजारोहण समारोह में हिस्सा लिया. गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के भाला फेंक के फाइनल में 87.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता.