इंदौर में 300 के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित, मध्यप्रदेश का भी हाल खराब

Ayushi
Updated on:
corona virus

इंदौर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। एक बार फिर इंदौर में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ 300 के करीब पहुँच गया है। आज यानी 18 मार्च को इंदौर में 294 केस सामने आए है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 15 मार्च को 264 नए संक्रमित पाए गए थे। वहीं मार्च के 17 दिनों में 3,440 पॉजिटिव पाए गए है। इसके साथ ही 199 लोग अब तक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है। लेकिन उसके बावजूद भी मौजूदा पाजीटिव 1,865 हो चुके है। हालांकि आज इंदौर में कोई मौत नहीं हुई है।

वहीं मध्यप्रदेश में 15 दिनों में 8,004 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। 17 मार्च को 832 नए संक्रमित मिले। 5,616 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है। 17मार्च को 2 और मौत के साथ म.प्र.में 3,893 की मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में 1 और मौत सहित 623 की मृत्यु हो चुकी है। भोपाल में लगातार दूसरे दिन 196 बनाए पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 1,770 मौजूदा पॉजिटिव पाए गए है।

नए पॉजिटिव जबलपुर 72 ,उज्जैन 32, ग्वालियर और रतलाम 29-29, खंडवा 24, खरगोन 17,छिंदवाड़ा और बैतूल15-15, बुरहानपुर 13, देवास और बडवानी8-8, मंदसौर, दमोह और सीहोर 7-7 है। तो वहीं मौजूदा पॉजिटिव भी उज्जैन 249, जबलपुर 307, ग्वालियर 203 ,रतलाम 176, छिंदवाड़ा164, बैतूल152, खंडवा88, सागर 76, सीहोर 58, मंदसौर 57, राजगढ़51, बडवानी50 पाए गए है। म.प्र.में आज 16,987 टेस्ट,16,155 नेगेटिव, 832 पॉजिटिव, कुल 60,55,884 है।

इंदौर में आज 2,536 टेस्ट, 2,180 नेगेटिव, 294 पॉजिटिव ,62 रिपीट पॉजिटिव, आज 2,539 सैंपल और 90 रैपिड एंटीजन सैंपल लिए गए। वहीं कुल 8,74,541 टेस्ट इंदौर में हुए है। 16 मार्च को इंदौर में सबसे अधिक पाजीटिव सुदामा नगर और साईंकृपा कालोनी 8-8,विजय नगर 6,साईनाथ कालोनी, ट्रेजर फेंटेसी, भवरकुआ,प्लेटेनियम पैराडाइज निपानिया5-5,नंदा नगर, उषानगर एक्सटेंशन,ओल्ड पलासिया,, उषानगर, मेघदूत नगर, साकेत नगर,तिरुपति नगर, प्रीमियम पार्क सांवेर रोड4-4, इंदौर,भोपाल सहित म.प्र.के सर्वाधिक प्रभावित 10जिलों में 17मार्च से रात्रि कर्फ्यू शुरु हो गया है।