देशभर में ब्लैक फंगस के अब तक 12 हजार के करीब पहुंचे मामले, गुजरात में सबसे अधिक!

Mohit
Updated on:

देशभर में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस का खतरा लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में बुधवार को ब्लैक फंगस के कुल मामलों की संख्या 11,717 हो गई. इसमें सबसे ज्यादा मामले गुजरात में पाए गए हैं. बताया गया कि राज्य में अब तक 2,859 मामले पाए गए हैं. वहीं अब तक सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की 29,250 शीशियां आवंटित की गई हैं. यह आवंटन उपचाराधीन रोगियों की संख्या के आधार पर किया गया है.

इससे पहले सरकार ने मंगलवार को ‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 शीशियां विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी थी. इस बाबत केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि, ‘एम्फोटेरिसिन बी’ की 19,420 अतिरिक्त शीशियां विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों तथा केंद्रीय संस्थानों को दी गई हैं.’

इन 19,420 शीशियों में से गुजरात को 4,640, महाराष्ट्र को 4,060, आंध्र प्रदेश को 1,840, मध्य प्रदेश को 1,470, राजस्थान को 1,430, उत्तर प्रदेश को 1,260, कर्नाटक को 1,030 शीशियां दी गई थीं.