करीब 1 करोड़ बच्चे कोरोना की वजह से छोड़ सकते है स्कूल – रिपार्ट

Akanksha
Published on:
corona

नई दिल्ली: कोरोना का कहर पूरी दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा अब 1.28 करोड़ के पार पंहुच गया है, साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 68 हजार के ऊपर पहुच चुकी है । साथ ही अगर भारत की बात की जाये तो भारत अब टॉप 3 कोरोना वायरस संक्रमित देशों में है भारत में कोरोना से 8.78 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है और 23,174 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई।

सोमवार को इंग्लैंड के लन्दन स्थित धर्मार्थ संगठन “सेव द चिल्ड्रन” ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि विश्व के 12 देशों में कोरोना महामारी के कारण लगाये गए लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में बच्चों के वापस स्कूल नहीं जाने की बहुत अधिक आशंका है। इन 12 देशों में मुख्य रूप से पश्चिम और मध्य अफ्रीका के देश, यमन और अफगानिस्तान शामिल है। विश्व के अन्य 28 देशों में भी यही आशंका जताई जा रही है। इस रिपोर्ट से साफ़ जाहिर होता है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगे लॉक डाउन के कारण वैश्विक स्तर पर 1.6 अरब बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ा है।

बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, और दूसरे स्थान पर ब्राजील और साथ ही भारत तीसरे स्तर पर है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,28,77,551 हो गई है जबकि 5,68,528 लोगों ने अपनी जान गवाई।