इंदौर : 25 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी

Akanksha
Published on:

इंदौर : देवी अहिल्या बाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी इंदौर प्रांगण ने निर्णय लिया है कि 25 सितंबर से मंडियां अनिश्चितकाल तक के लिए बंद रखी जाएगी. व्यापारी संघ ने भी इस पर सहमति प्रदान की है. व्यापारी संघ और मंडी प्रांगण ने यह निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए आहवान को लेकर लिया है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंडी बचाओ अभियान के तहत यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में देवी अहिल्या बाई होलकर फल एवं सब्जी मंडी इंदौर प्रांगण शुक्रवार से अनिश्चयतकाल तक के लिए बंद रहेगा. फल सब्जी मंडी प्रांगण, मंडी इंदौर के प्रभारी ने कहा है कि संस्था के सभी सदस्यों, व्यापारियों, किसानों, हम्मालों और तुलावटियों आदि को इसे लेकर सूचित कर दिया जाए.