अभिनेता सुशांत के दोस्त ऋषिकेश पवार को NCB ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Akanksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्य्मयी मौत के मामले के दौरान ड्रग्स केस में भी जांच शुरू हो गई थी। इसी कड़ी में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ऋषिकेश पवार को हिरासत में ले लिया है। NCB ऋषिकेश से सुशांत के मामले में पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजपूत के दोस्त रहे पवार कई दिनों से फरार थे जिनकी तलाश एनसीबी कर रही थी।

बता दे कि, इस मामले में इससे पहले भी पवार से एनसीबी ने पूछताछ की थी। पिछले साल बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच के दौरान एक ड्रग्स सप्लायर ने ऋषिकेश पवार का नाम लिया था। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ दीपेश सावंत ने भी अपने बयान में ऋषिकेश का नाम लिया था और आरोप था कि वह सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करता था।

गौरतलब है कि, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद उनके पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। वही केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सहित तीन केंद्रीय एजेंसियां उनकी मौत के मामले की जांच कर रही हैं।