सुशांत सिंह के जाने के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार अलर्ट पर है। वह लगातार लोगों पर और सेलेब्स पर निशाना साध रही है। अभी हाल ही में एनसीबी ने प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के मालिक को समन भेजा है। ये समन ड्रग्स कनेक्शन से जुड़ा हुआ है। बता दे, इससे पहले भी एनसीबी ने दिया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला, उनकी बहन सहित 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।
जिसके बाद अब एक बार फिर एनसीबी ने मुच्छड़ पानवाला को समन भेज इस केस में जानकारी निकलना शुरू कर दिया है। जिसको सामान भेजा है उसका नाम है भारत तिवारी। भरत तिवारी को आज एनसीबी पहुंचकर इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। ख़बरों के मुताबिक, एनसीबी ने दीया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला केस में बयान दर्ज कराने के लिए मुच्छड़ पानवाला को समन भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही दिया मिर्जा की एक्स मैनेजर रोहिला फर्नीचरवाला के साथ ही करन सजनानी, राहिला और शाइस्ता को पकड़ा था। वहीं इनके पास से करीब 200 किलो गांजा एनसीबी ने बरामद किया था। वहीं एनसीबी की पूछताछ में पता चला है कि ब्रिटिश नागरिक करन सजनानी मुच्छड़ पानवाला को गांजा सप्लाई करता था। करन सजनानी के बयान में भरत तिवारी का नाम सामने आने के बाद समन भेजा गया है।