NCB ने जारी किया रिया चक्रवर्ती को समन, पूछताछ की तैयारी में टीम

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब रिया चक्रवाती की चैट्स की वजह से ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहे है। जिसके बाद एनसीबी ने अपनी जांच तेज कर दी है। वहीं शोविक और मिरांडा की गिरफ्तारी भी बीते दिन की जा चुकी हैं। दरअसल एनसीबी ने शुक्रवार के दिन सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के घर पर छापा मारा था। जिसके बाद एनसीबी ने वह पुरे घर की जांच पड़ताल की और साढ़े तीन घंटे के बाद घर से बाहर आई।

वहीं एनसीबी की टीम रिया के भाई शोविक को अपने साथ ले गई थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कबूलनामे के तौर पर की गई। वहीं शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद कोर्ट ने दोनों को 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, अब एनसीबी ने रिया को भी समन भेजा है। इसके लिए एनसीबी रिया के आवास पहुंच गई है। जैसा कि आप सभी को पता है रिया को इस मामले का मुख्य दोषी माना जा रहा है इसलिए उनकी हर तरह से जांच पड़ताल की जा रही है।

आपको बता दे, आज सुबह ही एनसीबी की टीम रिया के घर पहुंची है। इस टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी भी साथ है। ऐसा कहा जा रहा है कि अब रिया को एनसीबी अपने साथ लेकर जाएगी। दरअसल, एनसीबी की टीम की अगुवाई मुंबई के एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े कर रहे हैं। इसी के मुताबिक, अब एनसीबी रिया चक्रवर्ती से सुशांत केस में सामने आए ड्रग कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर सकती है।