एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की पूर्व मैनेजर सहित 3 को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद

Ayushi
Published on:

एनसीबी ने आज यानि शनिवार को एक ब्रिटिश नागरिक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है इन लोगों के पास से भरी मात्रा में ड्रग्स बरामद किये गए है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से एक बॉलीवुड अभिनेत्री की पूर्व मैनेजर है। बता दे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनकी पहचान करण सजनानी, राहिला फर्नीचरवाला और उनकी बहन शाइस्ता फर्नीचरवाला के रूप में हुई है।

इनमें से राहिला कुछ समय पहले तक एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री की मैनेजर थीं। वहीं ये सुशांत सिंह राजपूत ड्रग केस (Cr. No. 16/2020) में संदिग्ध भी थीं। जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने सजनानी के पास से 75 किलोग्राम गांजा, 125 किलोग्राम गांजे की तरह की ही ड्रग्स बरामद की है। जिनके पास से ड्रग्स बरामद हुई है व सुशांत सिंह राजपूत मामले से भी जुड़े हैं। इसके अलावा अनुज केसवानी का सप्लायर था जिसे सुशांत केस में गिरफ्तार किया गया था।

ख़बरों के अनुसार, NCB ने लिंकिंग रोड बांद्रा से शनिवार को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि सजनानी के साथ दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों महिलाओं में से राहिला नाम की एक म​हिला मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री की मैनेजर रह चुकी है। एनसीबी के अनुसार, सजनानी एक अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का सरगना है। अमेरिका से आने वाली ये ड्रग्स गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और मेघालय जैसे राज्यों में भेजी जा रही थी। कथित तौर पर उसने न्यू ईयर पर भी भारी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई की थी।