वेकेशन पर जाने वालो पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का तंज, कहा- ‘शर्म करो…’

Share on:

इन दिनों महाराष्ट्र ही नहीं देशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने आतंक मचा रखा है। कोरोना के चलते सभी दूर एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन ऐसे में भी कई सेलेब्स वेकेशन में निकले हुए है। कुछ सेलेब्स मालदीव्स में वेकेशन का मचा ले रहे है तो कुछ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर सभी को बता रहे हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन सेलेब्स पर तंज कसा है जो जो वेकेशन पर हैं और अपनी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं।

दरअसल, एक्टर ने कोरोना की ख़राब स्थति को देखते हुए ये तंज कसा है। वो वाकई बहुत दुखी है लोगों के हालातों को देख कर। जहां एक तरफ ऑक्सीजन की कमी है वहीं दूसरी तरफ बेड्स भी सरे फुल है ऐसे में लोगो की मदद करने की बजाए सेलेब्स वेकेशन पर जा रहे हैं। ऐसे समय वह उन सभी सेलेब्स पर भड़के हुए हैं, जो विदेशों में वेकेशन का मजा ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। स्पॉटबॉय से बात करते हुए उन्होंने कहा, लोगों के पास खाना नहीं है और आप पैसे फेंक रहे हो। कुछ तो शर्म करो।

उन्होंने कहा कि वो लोग क्या बात करेंगे? इन लोगों ने तो मालदीव्स को तमाशा बना रखा है। मुझे नहीं पता उनके टूरिजम इंडस्ट्री के साथ क्या अरेंजमेंट्स हैं। लेकिन इंसानियत के नाते, प्लीज अपनी वेकेशन की फोटोज अपने पास तक रखें। यहां सभी इस मुश्किल समय को झेल रहे हैं. कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, जो लोग मुश्किल समय को झेल रहे हैं उन्हें ये फोटोज दिखाकर उनका दिल न तोड़ें। हम जो एंटरटेनर्स हैं हमें थोड़ा बड़ा होना पड़ेगा. हमें कई लोग फॉलो करते हैं तो हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। बता दे, नवाज ने जब पूछा कि क्या आप अब कभी मालदीव्स जाएंगे तो उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं, मैं अपने घर बुधाना में परिवार के साथ हूं। यही मेरा मालदीव्स है।