Breaking News : नौसेना प्रमुख कोरोना पॉजिटिव, PM मोदी की मीटिंग छोड़ हुए दिल्ली रवाना

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी भोपाल के दौरे पर है। हालांकि इंदौर बावड़ी हादसे के चलते पीएम के स्वागत कार्यक्रम सभी निरस्त किये जा चुके है। बताया जा रहा है पीएम मोदी भोपाल में तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेस में शामिल होने के लिए आये हुए है। इस दौरान कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चल रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस मीटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है।

दरअसल, देश में एक बार फिर बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पीएम मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था। इस टेस्ट के चलते कोरोना टेस्ट में एडमिरल हरि कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद वे तुरंत पीएम मोदी की कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से दिल्ली वापस रवाना हो गए है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी आज राजधानी भोपाल को नई सौगात के रूप में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देने वाले है। भोपाल में शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन में आम आदमी 3 अप्रैल से सफर कर सकेंगे। वही बात अगर ट्रेन की स्पीड की करी जाए तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह ट्रेन चलती है जिसका ट्रायल पहल हो चुका है। अभी तक भोपाल से दिल्ली का सफर तय करने में पूरे 11 घंटे का समय लगता था वही अब मात्र 7 घंटे 30 मिनट में वंदे भारत ट्रेन इस सफर को पूरा करेगी।