The temple of Lord Vaishno Devi ji,
श्री माता वैष्णों देवी जी की यात्रा सारा वर्ष चलती रहती है। ग्रीष्म ऋतु के और चैत्र के त्यौहारों का समय और शरद-आश्विन के नवरात्रों और नववर्ष की छुट्टियों में भारी भीड़ रहती है। इस भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए 12-20 घण्टे तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है।
नवरात्रि में नौ कन्याओं को नौ देवियों के प्रतिरूप मानकर करे सम्मान

बुधवार से आरंभ हुए पवित्र शारदीय नवरात्रों को लेकर विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य का प्रतीक तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी जी का भवन देशी-विदेशी फूलों से सजाया गया है।नवरात्रों में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी जी के दर्शनों के साथ-साथ माता के पवित्र भवन की भी भव्य छटा का लुत्फ उठा सकेंगे। वर्तमान में भी देशभर से माता वैष्णो देवी जी के दर्शनों के लिए मां के भवन पर पहुंच रहे श्रद्धालु देशी-विदेशी फूलों से की जा रही मां के भवन की सजावट को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।

ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, लंदन, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, दुबई सहित अन्य देशों से विभिन्न किस्मों के फूल मंगवाकर माता के भवन सहित मां वैष्णो देवी जी की प्राचीन प्राकृतिक गुफा व तीन कृत्रिम गुफाओं का श्रृंगार किया जा रहा है, जिसकी शोभा देखते ही बनती है। वहीं मां वैष्णो देवी जी की प्राचीन प्राकृतिक गुफा के समक्ष मां काली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती जी की भव्य मूर्तियां स्थापित की गई हैं।
मां वैष्णो देवी जी के नए मार्ग पर अर्द्धकुंवारी से भवन तक चलने वाली बैटरी कार सेवा का भी श्रद्धालु पूरा लुत्फ उठा रहे हैं जो कि मौसम साफ रहने से बिना किसी परेशानी से ये सेवा उपलब्ध हो रही है। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए नगर के जम्मू मार्ग स्थित एशिया चौक, मुख्य बस अड्डा स्थित फव्वारा चौक, पैंथल मार्ग, दर्शनी डयोढी आदि स्थानों पर भी विशाल स्वागत द्वार बनाए गए है। आधार शिविर कटड़ा को रंग बिरंगी लाइटों व झालरों से सजाया जा रहा है।

होटलों में तीस प्रतिशत तक की छूट होटल व रेस्तरा संघ के प्रधान राकेश वजीर ने बताया कि नवरात्रों के दौरान माता के दर्शनों के लिए आकर नगर के होटलों तथा गेस्ट हाउसों आदि में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए होटल व रेस्तरां संघ की ओर से 30 प्रतिशत तक की छूट रहेगी, जिसका श्रद्धालु नवरात्रों के दौरान भरपूर लाभ उठा सकते हैं।
